top header advertisement
Home - उज्जैन << आठ दिन में 54 लाख 17 हजार रूपये की आय प्राप्त

आठ दिन में 54 लाख 17 हजार रूपये की आय प्राप्त


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के प्रथम दिन 10 जुलाई से सोमवार 17 जुलाई तक विशेष दर्शन, भेंट, अन्नक्षेत्र, भेंटपेटी से श्रद्धालुओं के द्वारा किये गये दान एवं 250 रूपये के टिकिट लेकर दर्शन करने से 54 लाख 17 हजार 715 रूपये की राशि मंदिर प्रबंध समिति को आय प्राप्त हुई। 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जुलाई से 17 जुलाई तक श्रद्धालुओं के द्वारा 250 रूपये की टिकिट लेकर विशेष दर्शन से 16 लाख 82 हजार 750 रूपये की आय मंदिर समिति को प्राप्त हुई। इसी प्रकार दर्शनार्थियों के द्वारा रसीद कटवाकर दान में 2 लाख 66 हजार 120 रूपये का दान प्राप्त हुआ। इसी तरह अन्नक्षेत्र में दानदाताओं के द्वारा 1 लाख 59 हजार 944 रूपये का दान प्राप्त हुआ। मंदिर में गर्भगृह, नंदी हॉल, क्षिप्रा शुद्धिकरण, गो-ग्रास तथा चिकित्सा सहायता (निर्गम रेम्प में रखी तीन पेटी) के लिए रखी गई दानपेटियों से 23 लाख 60 हजार 552 रूपये की राशि दान के रूप में प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि भेंट पेटी की गणना 11 जुलाई को की गई थी इस दिन 6 लाख 8 हजार 10 रू., 12 जुलाई को भेंट पेटी के गणना करने के उपरांत 13 लाख 577 रू. और 13 जुलाई की भेंट पेटियों की गणना उपरांत 4 लाख 51 हजार 965 रू. की दान स्वरूप राशि प्राप्त हुई। 

श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष दर्शन, भेंट, अन्नक्षेत्र, भेंटपेटी से श्रावण माह में श्रद्धालुओं के द्वारा दान एवं विशेष दर्शन से क्रय किये गये टिकिट से 10 जुलाई को 4 लाख 84 हजार 877 रूपये, 11 जुलाई को 9 लाख 10 हजार 518 रू., 12 जुलाई को 14 लाख 95 हजार 136 रू., 13 जुलाई को 6 लाख 25 हजार 832 रू. 14 जुलाई को 2 लाख 88 हजार 953 रू., 15 जुलाई को 3 लाख 99 हजार 780 रू., 16 जुलाई को 5 लाख 59 हजार 865 रू. और 17 जुलाई को 6 लाख 52 हजार 754 रूपये की मंदिर समिति को आय प्राप्त हुई है।

Leave a reply