उज्जैन शहर की व्यापक पैमाने पर होगी ब्राण्डिंग
पीआर एजेन्सी नियुक्त करने के लिए बैठक सम्पन्न
उज्जैन । उज्जैन शहर, विश्व प्रसिद्ध महाकाल मन्दिर, पुण्य सलिला शिप्रा नदी, शहर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक धरोहर की व्यापक पैमाने पर ब्राण्डिंग के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कार्य किया जाएगा। इस सम्बन्ध में पीआर एजेन्सी नियुक्त कर समन्वित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा तथा उज्जैन नगर निगम आयुक्त श्री विजयकुमार जे की उपस्थिति में आज मंगलवार को मेला कार्यालय में इस सम्बन्ध में बैठक की गई तथा पीआर एजेन्सी नियुक्त करने सम्बन्धी कार्रवाई की गई। इस अवसर पर प्रशासक श्री महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति श्री एसएस रावत, सीईओ यूडीए श्री अभिषेक दुबे सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
इस ब्राण्डिंग एवं इवेन्ट मैनेजमेंट कार्य के लिए पीआर एजेन्सी नियुक्त किए जाने के सम्बन्ध में इच्छुक कंपनियों द्वारा पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन दिया गया। इसके अन्तर्गत ब्राण्डिंग की कार्य योजना, रोडमैप, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कार्य पद्धति आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।