श्रावण माह के आठ दिन में 17 क्विंटल से ज्यादा लड़्डू बिके
उज्जैन @ श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण भादों माह में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्षन के लिए आ रहे है। मंदिर में समिति की ओर से महाकाल परिसर में तीन लड्डु प्रसादी के काउन्टर एवं एक चाॅदी के सिक्के तथा थ्रीडी फोटो का काउन्टर संचालित हो रहा है। इन काउन्टरों से लड्डु प्रसाद और चाॅदी के सिक्के तथा थ्रीडी फोटो आदि सामग्री का विक्रय किया जाता है। श्रावण माह के प्रथम आठ दिन में 10 जुलाई से 17 जुलाई तक 48 लाख 53 हजार 930 रूपये की लड्डु प्रसादी के पैकेट एवं अन्य सामग्री का श्रद्धालुओं के द्वारा क्रय किया गया। इस तरह प्रथम सप्ताह में 17 क्विंटल 881 किलो लड्डु विक्रय हुए।
श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम सप्ताह के आखरी दिन 17 जुलाई को लड्डु प्रसाद, सिक्के तथा अन्य सामग्री क्रय करने पर 10 लाख 47 हजार 230 रूपये की राषि प्राप्त हुई। मंदिर परिसर के प्रसाद काउन्टरों से 200 ग्राम के 38 हजार 433 पैकेट, 500 ग्राम के 17 हजार 420 पेैकेट, 1 किलोग्राम के 728 पैकेट और 100 ग्राम के 7566 पैकेट का विक्रय किया गया। इसी प्रकार एक सप्ताह में चाॅदी के 31 सिक्के श्रद्धालुओं के द्वारा क्रय किये। 1 सिक्के की कीमत 1100 रूपये है और इन सिक्कों से 34 हजार 100 रूपये की आय हुई।
श्रावण माह के प्रथम दिन 10 जुलाई को लड्डु प्रसादी के पैकेट, सिक्के, थ्रीडी फोटो आदि सामग्री के क्रय करने से 7 लाख 17 हजार 430 रूपये, दूसरे दिन 11 जुलाई को 4 लाख 17 हजार 240, तीसरे दिन 12 जुलाई को 3 लाख 27 हजार 645 रूपये, चैथे दिन 13 जुलाई को 3 लाख 69 हजार 895 रूपये, पाॅचवे दिन 14 जुलाई को 3 लाख 86 हजार 585 रूपये, छटवे दिन 15 जुलाई को 6 लाख 17 हजार 950 रूपये, सातवे दिन 16 जुलाई को 9 लाख 69 हजार 955 रूपये और आठवे दिन 17 जुलाई सोमवार को 10 लाख 47 हजार 230 रूपये की राषि प्राप्त हुई।
महाकाल मंदिर परिसर में लड्डु प्रसाद के काउन्टर निर्गम द्वार, दूसरा बडवाला काउन्टर, तीसरा काउन्टर म्युजियम के पास और चैथा काउन्टर पुलिस चैकी के पास संचालित हो रहे है। पाॅचवा काउन्टर मंदिर परिसर के संजीवनी काउन्टर के पास स्थित है।