मंदाकिनी रामकिंकर की राम कथा का शुभारंभ
उज्जैन @ श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा श्री महाकाल प्रवचन हाॅल में पाॅच दिवसीय राम कथा का आयोजन 18 जुलाई को प्रारम्भ हुआ। श्री राम कथा के पूर्व सुश्री मंदाकिनी दीदी एवं पूर्व समिति सदस्य श्री विभाष उपाध्याय आदि ने भगवान श्री महाकालेष्वर के चित्र पर मार्लापण एवं दीपप्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूज्य दीदी माॅ ने श्री राम कथा के पहले दिन श्री रामचरित मानस को वर्तमान युग का शब्द चित्र बताया और कहा कि, युग तुलसी की व्याख्या यर्थाथ रामायण है। उन्होनें रामचरित मानस में उल्लेखित संदर्भों की विस्तार से व्याख्या की। श्री राम कथा में अनेक सुधीजन उपस्थित थे।