मंगलनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर पांच दिनों से अंधेरा
उज्जैन @ मंगलनाथ मंदिर में पिछले पांच दिनों से मुख्य द्वार पर ही लाईट नहीं होने के कारण दर्शन करने आने वाले श्रध्दालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पूजन कार्य भी बाधित हो रही है। मंगलनाथ मंदिर में गर्भगृह में जाने के मुख्य द्वार पर ही पांच दिनों से लाईट नहीं होने की शिकायत मंदिर प्रबंधक तथा प्रशासक से शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। बारिश के मौसम में बिजली नहीं होने से कई बार श्रध्दालु गिर भी जाते हैं। शाम 4 बजे बाद यहां अधिकारी नहीं रूकते जिसके कारण वे अव्यवस्था को स्वयं अपनी आंखों से नहीं देख पा रहे और न ही निराकरण के बारे में कोई निर्देश दे रहे हैं।