top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने थामी गदा, कहा एक पिक तो बनता है

कलेक्टर ने थामी गदा, कहा एक पिक तो बनता है


उज्जैन @ सावन मास की द्वितीय सवारी में कलेक्टर संकेत भोंडवे और एसपी मनोहरसिंह वर्मा सवारी की व्यवस्था का अवलोकन कर रहे थे। राजसी वेशभूषाओं से स्वामी मुस्कुराके, स्वामी खिलखिलाके, स्वामी दिलमिलाके को आकर्षक रूप में देखा तो खुद को रोक नही पाए और मुस्कुराके गदा हाथ मे थाम कर पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा से कहा कि एक पिक तो बनती है। 

कलेक्टर भोंडवे ने स्वामी मुस्कुराके से राजसी वेशभूषाओं की जानकारी ली। लगभग 29 वर्षो से बिना किसी नागा के स्वामी निरंतर श्री महाकालेश्वर की पालकी के आगे प्राचीन परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं को आनंद प्रदान करते है। सवारी में स्वामी मुस्कुराके स्वच्छ भारत का संदेश मस्तक पर धारण कर, दक्षिण भारतीय शैली की वेशभूषा में थे। स्वामी खिलखिलाके (राजा विक्रमादित्य) एवं स्वामी दिलमिलाके (टीपू सुलतान) के रूप में थे। 

Leave a reply