गंगा जमना तहजीब के मंच से हुआ कावड़ यात्रा का स्वागत
उज्जैन @ महाकाल चौराहे पर विगत दिवस गंगा जमना तहजीब का एक मंच लगा जिस पर पार्षद बड़े राजू भाई के नेतृत्व में मुस्लिम समाजजनों ने गोलू शुक्ला द्वारा निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर सज्जू भाई, रईस भाई, शकील भाई, रिजवान भाई, गोलू भाई, वारिस भाई, रफीक भाई, भैय्या भाई आदि उपस्थित थे।