अभिभाषकों के साथ गणमान्यजनों ने दी एसपी वर्मा को विदाई
उज्जैन @ एसपी मनोहरसिंह वर्मा का स्थानांतरण होने पर अभिभाषकों तथा शहर के गणमान्यजनों द्वारा उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अतिथि के रूप में संभागायुक्त एम.बी. ओझा, कलेक्टर संकेत भोंडवे, सीनियर अभिभाषक जियालाल शर्मा तथा पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार निरूक्त भार्गव, राहुल कटारिया, उद्यमी नरेश वासवानी, रवि सोलंकी, मोहन वासवानी, अभिभाषक राहुल शर्मा, विरेन्द शर्मा, पूर्व संयुक्त संचालक मानसिंह अचाले, डॉ. हेमंत जेठवानी,डॉ. जी. डी. नागर आदि गणमान्य जनों ने एसपी वर्मा को भावभीनी बिदाई दी।