एसपी का सम्मान कर किया पौधारोपण
उज्जैन @ पूर्व पार्षद राजेश जारवाल एवं बी.एल. पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को देवास रोड़ स्थित मसीह कंपाउंड में पौधारोपण किया तथा एसपी मनोहरसिंह वर्मा का स्थानांतरण होने पर अभिनंदन किया। इस अवसर पर झोन अध्यक्ष संतोष यादव, दीनू बड़ोदिया, गोपाल यादव, तेजू बाबा, इंसाफ, सलीम, महावीर ललावत, सुरेन्द्र जीनवाल, नितीन कीर, कमल मरमट, आशु तिवारी आदि उपस्थित थे।