मिशन तिरंगा अभियान को लेकर निकली वाहन रैली का स्वागत
उज्जैन @ यूथ आॅफ इंडिया द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा लहराने हेतु निकाली गई वाहन रैली का मशान एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले तोपखाना क्षेत्र में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
राष्ट्रीयता का संदेश देते इस अभियान का नेतृत्व करने वाली उर्वशी जैन का पार्षद मुजफ्फर हुसैन, सैयद फारूख पहलवान, अध्यक्ष अशरफ पठान, लक्की कुरैशी, डाॅ. शकील अंसारी, अब्दुल मन्नान, बाबर खान, जावेद अंसारी, संदीप मालवीय, दिलशाद भाई, रिजवान एहमद, हफीज कुरैशी, मलंग खान, डाॅ. रिजवान खान, अब्दुल वहीद आदि ने साफा बांधकर स्वागत किया।