top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणों का अविलंब निराकरण करें

सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणों का अविलंब निराकरण करें


 

कलेक्टर ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिये निर्देश

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार को बृहस्पतिभवन में जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई में सीएम हेल्प लाईन के सभी लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 के लंबित प्रकरणों का निराकरण अविंलब करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रति बुधवार होने वाली टीएल बैठक में भी सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणों की प्राथमिकता से समीक्षा की जाएगी।

      कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये विभिन्न प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये। ग्राम घोंसला तहसील महिदपुर निवासी नागू पिता मोहन लाल वर्मा ने आवेदन दिया कि उनके मकान के पास गांव के स्थानिय व्यक्ति द्वारा वेल्डिंग मशीन से ट्रेक्टर व ट्रॉली का सुधार कार्य किया जाता है, जिस कारण उनके मकान को हानि तो पहुंच ही रही है, इसके साथ ही आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा  पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इस पर एसडीएम महिदपुर को जांच कर मामले का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

      जयसिंहपुरा की महिलाओं ने आवेदन दिया कि मोहल्ले के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा काफी समय से अपशब्दों का प्रयोग कर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।

      ग्राम कलालखेड़ी तहसील नागदा निवासी भेरूलाल पिता मुलाजी ने आवेदन दिया कि गांव में उनकी पुश्तैनी कृषि भूमि में गांव के अन्य व्यक्तियों द्वारा आवागमन का अन्य रास्ता होने के बावजूद भी रास्ता निकाल दिया गया है, जिस कारण उन्हें कृषि

कार्य में परेशानी हो रही है। आवेदक द्वारा उन व्यक्तियों को मना करने पर उनके द्वारा आवेदक के साथ विवाद और झगड़ा कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई  है। इस पर तहसीलदार नागदा को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      किशनपुरा मक्सी रोड़ निवासी हरिशंकर पिता रामलाल ने आवेदन दिया कि उनके छोटे भाई, बहू और भतीजे द्वारा दो वर्ष पहले उन्हें उनके घर से निकाल दिया गया है और उनके स्वामित्व के मकान पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। आवेदक ने उन पर हो रहे अत्याचार से मुक्ति दिलाने और उनके स्वामित्व के मकान पर पुन: अधिकार दिलाने का निवेदन किया। इस पर एसडीओ राजस्व को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      ग्राम पिपल्याटांक तहसील घट्टिया निवासी बद्रीलाल पिता पूरनदास ने आवेदन देकर शिकायत की कि शासन द्वारा उन्हें प्रदाय की गई कृषि भूमि पर उनके सगे भाई के द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया गया है, इस पर एसडीएम घट्टिया को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      बसंत विहार निवासी भूपेन्द्र सोनी ने आवेदन दिया कि उज्जैन विकास प्राधिकरण की योजना के अंतर्गत उन्होंने मकान के लिए आवेदन दिया था, जिसकी पंजीयन राशी 1 लाख रूपये उनके द्वारा जमा की गई थी। परंतु आवेदक के द्वारा मकान की बकाया राशी की व्यवस्था नहीं हो पायी है, इस कारण उनके द्वारा जमा किये गये एक लाख रूपये उन्हें वापस दिलवाये जाये। इस पर उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      ग्राम ताजपुर निवासी पं. रमेश चंद्र शर्मा ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित राम मंदिर की भूमि शासन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र हेतु सड़क निमार्ण के लिए अधिग्रहित की गई थी, परंतु उक्त भूमि का अभी तक उन्हें मुआवजा प्रदाय नहीं किया गया है। इस पर एसडीओ राजस्व उज्जैन को तत्काल कार्यवाही कर मामले का समुचित निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

      अन्नपूर्णा नगर नानाखेड़ा निवासी राजेन्द्र पिता चंद्र प्रकाश ने आवेदन दिया कि उनका पुत्र विगत दिनों वाहन से दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके ईलाज हेतु चिकित्सकों द्वारा शीघ्र प्लास्टिक सर्जरी करवाने की सलाह दी गई है। कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण आवेदक अपने घायल पुत्र का ईलाज करवाने में सक्षम नहीं है अत: उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। इसी प्रकार कलेक्टर, एडीएम और अपर कलेक्टर द्वारा अन्य मामलों  में जनसुनवाई की गई।

Leave a reply