top header advertisement
Home - उज्जैन << भजन मंडलियों को पीछे छोड़ पालकी को आगे कर सवारी का बिगाड़ा स्वरूप

भजन मंडलियों को पीछे छोड़ पालकी को आगे कर सवारी का बिगाड़ा स्वरूप



एसपी कलेक्टर को दर्ज कराई आपत्ति
उज्जैन। बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में रामानुज कोट से अव्यवस्थाओं की
शुरूआत कर प्रशासन ने पालकी को आगे कर भजनमंडलियों को पीछे छोड़ दिया।
जिसमें रामानुजकोट से गणगौर दरवाजे तक अव्यवस्था का माहौल बना रहा और बाद
में पालकी के आगे रहने और भजन मंडलियां पीछे रहने से बाबा की सवारी का
स्वरूप बिगड़ गया। यहां तक कि समय से पहले पालकी को मंदिर तक पहुंचाया गया
जिससे कई लोग दर्शन नहीं कर पाए।
इस अव्यवस्था पर पार्षद माया त्रिवेदी और श्री क्षेत्र पंडा समिति
अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी ने सवारी के बाद कलेक्टर तथा एसपी को आपत्ति
दर्ज कराई जिस पर एसपी ने आगे भजन मंडलियां ही अगली सवारी में रहने की
बात कही। माया त्रिवेदी ने कहा कि इस अव्यवस्था के जिम्मेदारों के खिलाफ
कार्रवाई होनी चाहिये। इस सवारी में हजारों के संख्या में दर्शनार्थी आते
है। सवारी की व्यवस्था यदि अव्यवस्था में परिवर्तित हुई तो बड़ी परेशानी
हो सकती है ऐसी स्थिति में प्रशासन को अवयवस्था फेलाने व सवारी के स्वरूप
को बिगाड़ते हए पालकी को तेज गति से चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी
चाहिये।

Leave a reply