top header advertisement
Home - उज्जैन << ऐसी क्या जल्दबाजी के महाकाल बाबा की पालकी एक घंटे पहले ही अंदर कर दी

ऐसी क्या जल्दबाजी के महाकाल बाबा की पालकी एक घंटे पहले ही अंदर कर दी



अभा हिंदू महासभा, शिवसेना गौरक्षा न्यास ने की निंदा-जिम्मेदार
अधिकारियों से इस्तीफे की मांग
उज्जैन। समय के पहले ही जल्दबाजी में 6.30 बजे ही बाबा महाकाल की सवारी
महाकाल मंदिर में अंदर कर देने की अखिल भारतीय हिंदू महासभा और शिवसेना
गौरक्षा न्यास ने निंदा की। प्रशासन की इस जल्दबाजी के कारण हजारों
श्रध्दालु बाबा महाकाल की पालकी के दर्शन नहीं कर पाए।
महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चैहान के अनुसार बाबा महाकाल की
सवारी का वापसी में प्रवेश का समय शाम 7.30 बजे है। जिला प्रशासन को ऐसी
क्या जल्दी थी कि वापसी में महाकाल मंदिर की सवारी 6.30 बजे ही महाकाल
मंदिर के अंदर कर दी। दर्शनार्थि समय के हिसाब से विभिन्न स्थानों पर
पहुंचते हैं लेकिन सोमवार को जब वे पहुंचे तो पता चला कि सवारी तो एक
घंटे पहले ही निकल गई। चैहान ने बताया कि ऐसी घटना इतिहास में पहली बार
हुई है इसके लिए जिम्मेदार महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कलेक्टर,
प्रशासक तथा पुलिस कप्तान इस्तीफा दें। हिंदू समाज इतना सक्षम है के वह
स्वयं बाबा की सवारी की व्यवस्था संभाल सकता है।

Leave a reply