महाकाल मंदिर के कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी नियमित दर्शनार्थियों से भयभीत
उज्जैन। महाकाल मंदिर इन दिनों नियमित दर्शनार्थियों की गतिविधियों तथा कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों से मारपीट के कारण चर्चा में बना हुआ है। दूसरी ओर मंदिर से जुड़े समस्त लोग भी डरे हुए हैं। मंदिर समिति द्वारा न तो इनके लिए आचार संहिता लागू की है और ना ही आदेश मंदिर समिति पारित करती है। उसे ये लोग अनदेखा करते हैं। इस कारण बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को मुश्किलों का सामना करते हुए धंटों में दर्शन हो पाते हैं। नियमित दर्शनार्थी निषेध द्वारों से प्रवेश करते हैं। इस कारण मंदिर में अशांति बनी रहती है। महाकाल सेना धर्म प्रकोष्ठ ने समिति से मांग की है कि नियमित दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों के लिए आचार संहिता बनाने तथा उसका पालन सख्ती से करवाने का प्रयास करें। धर्म प्रकोष्ठ प्रमुख राजेश बैरागी ने पुनः इस आशय का एक पत्र मंदिर समिति एवं अध्यक्ष को भेजा है। साथ ही कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी, पुलिस, पुजारी आदि के साथ मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है।