स्मृति सम्मान समारोह एवं शास्त्र परिचर्चा आयोजित
उज्जैन। सुवृष्टि की कामना हेतु पं. श्री चिंतामण शास्त्री नाहरवाला
स्मृति सम्मान समारोह एवं शास्त्र परिचर्चा का आयोजन रामघाट मार्ग स्थित
शहनाई गार्डन में किया गया।
कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि सिंधिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान के
निदेशक प्रो. बालकृष्ण शर्मा, विशिष्ट अतिथि सोनू गेहलोत थे। अध्यक्षता
चिंतामण शास्त्री नाहरवाला ने की। आमंत्रित अतिथि पं. अमर डब्बावाला,
डाॅ. सर्वेश्वर शर्मा, नित्या मातृशक्ति, प्रो. शैलेन्द्र पाराशर, डाॅ.
जियालाल शर्मा, केदारनारायण शुक्ल ने शास्त्र परिचर्चा में अपने विचार
प्रस्तुत किये। सारस्वत सम्मान प्रो. बालकृष्ण शर्मा, सोनू गेहलोत, डाॅ.
सर्वेश्वर शर्मा, पं. अमर डब्बावाला एवं मातृशक्ति नित्या मातृशक्ति,
नाहरवाला परिवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजक पं. रूपेश शास्त्री,
दिनेश, ओमप्रकाश, गणेश, गुलाट गुरू, स्वप्निल, शरद, महेश दुबे, अथर्व
शास्त्री, डाॅ. वेदप्रकाश शुक्ल उपस्थित थे। आभार जियालाल शर्मा ने माना।