top header advertisement
Home - उज्जैन << 551 रू. प्रति क्विंटल में नीलाम हुआ शासकीय प्याज

551 रू. प्रति क्विंटल में नीलाम हुआ शासकीय प्याज


उज्जैन मंडी में म.प्र. में सर्वाधिक भाव में बिका समर्थन मूल्य पर खरीदा प्याज

उज्जैन। म.प्र. के सर्वाधिक भाव 551 रू. प्रति क्विंटल में शासकीय प्याज की नीलामी सोमवार को हुई।

मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने बताया कि सोमवार को सोयाबीन प्लांट स्थित वेयर हाउस से 484 मीट्रिक टन प्याज 551 रू. प्रति क्विंटल के सर्वाधिक भाव से रामेश्वर अमोलकचंद कुमावत द्वारा खरीदा गया। साईनाथ वेयर हाउस गोंदिया से 377 मीट्रिक टन प्याज 261 रू. प्रति क्विंटल के भाव से इकरार हुसैन द्वारा खरीदा गया। उक्त नीलामी में व्यापारीगण अखलाक हुसैन, इकरार हुसैन, प्रदीप ट्रेडर्स, दीपक पमनानी, भरत, कमलसिंह पटेल, दिनेश पटेल, अंजनी ट्रेडर्स, आरएके फर्म से रामेश्वर अमोलकचंद कुमावत, ओमप्रकाश पाटीदार टीटीसी, बबलू जीएम ने हिस्सा लिया। प्याज नीलामी में नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक दिलीप सक्सेना, मार्फेड से डी.एम.ओ. राकेश हेडऊ, डी.के.मरमट ब्रांच मेनेजर वेयर हाउस, आर.के. तोलानी इंचार्ज वेयर हाउस, मंडी सचिव राजेश गोयल रहे तथा नीलाम बोली प्रवीण चैहान द्वारा लगाईं गई।

Leave a reply