खराब प्याज का दो दिन में निष्पादन करने के निर्देश
उज्जैन। मंडी में अधिक थप्पी लगने एवं बारिश की हवा से खराब हुई प्याज के निष्पादन हेतु सोमवार को कर्रवाई की गई। दो दिन में इस प्याज को निष्पादन करने हेतु निर्देश भी दिये गये।
कृषि उपज मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया कि सोमवार को मंडी प्रांगण में रखी खराब प्याज के हटाये जाने के सम्बन्ध में श्रीकांत सोनी महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम (उपार्जन) भोपाल, जिला प्रबंधक दिलीप सक्सेना, तहसीलदार मूलचंद जूनवाल, मार्केटिंग डी.एम.ओ. राकेश हेडाऊ, मार्केटिंग सीनियर कोर्पोरेटिव इंस्पेक्टर एन.के.राय, मार्केटिंग मेनेजर गजराज सिंह पंवार, मंडी सचिव राजेश गोयल आदि द्वारा पहले मंडी प्रांगण में कवर शेडों में रखे खराब हो चुके प्याज की विडियो ग्राफी करवाई गई तथा दो दिवस में सम्पूर्ण प्याज मंडी से हटाने हेतु निर्देशित कर प्याज का निष्पादन किया गया।