एसपी वर्मा का विदाई समारोह आयोजित
उज्जैन। एसपी मनोहरसिंह वर्मा का स्थानांतरण होने पर तोपखाना व्यापारी
संघ द्वारा उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एएसपी मनीष खत्री, एएसपी विनायक वर्मा, डीएसपी उपाध्याय,
सीएसपी सचिन शर्मा, मिलकीतसिंह, शहरकाजी खलीकुर्रहमान, तोपखाना व्यापारी
संघ अध्यक्ष सय्यद फारूक, सचिव एवं पार्षद मुजफ्फर हुसैन, आबिद भाई, मीर
साहब, रफीक कुरैशी, शोऐब मुजफ्फर हुसैन, अशरफ पठान, रिजवान, शाहिद
सिद्दीकी, सलीम भाई गैसवाले, मंसूर हुसैन, शब्बीर हुसैन आदि उपस्थित थे।