top header advertisement
Home - उज्जैन << कावड़ यात्रियों का तोपखाना व्यापारी संघ ने किया स्वागत

कावड़ यात्रियों का तोपखाना व्यापारी संघ ने किया स्वागत


 

उज्जैन। महेश्वर से नर्मदा जल लेकर 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर उज्जैन पहुंचे कावड़ यात्रियों का स्वागत तोपखाना क्षेत्र में तोपखाना व्यापारी संघ की ओर से किया गया। गोलू शुक्ला की अगुवाई में निकल रही कावड़ यात्रा पर मुस्लिमजनों ने फूल बरसाए और भाईचारे का संदेश दिया। संघ अध्यक्ष सय्यद फारूक पहलवान, पार्षद एवं सचिव मुजफ्फर हुसैन, अशरफ पठान, शोएब मुजफ्फर हुसैन, रिजवान खान, हफीज कुरैशी, लक्की कुरैशी, इकबाल नागौरी, बाबर खान, विजय अग्रवाल, हुकुमचंद बल्दिया सहित समस्त तोपखाना व्यापारियों ने गोलू शुक्ला का साफा बांधकर स्वागत किया। 

Leave a reply