मच्छर जनित बीमारी से बचाव हेतु सलाह जारी
उज्जैन । बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। इसके दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनता को बीमारी से बचाव की सलाह दी गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों के आस-पास बरसात का पानी जमा ना होने दें। पुराने मटके, टंकी, गमले व टायरों में बरसात का पानी भरा होने पर उसे निकाल दें, अन्यथा उसमें मच्छर के लार्वा उत्पन्न हो जाते हैं। गड्ढों में पानी जमा होने पर उसे मिट्टी से भर दें, बर्तनों व हौदी को ढक कर रखें व सप्ताह में एक बार सफाई अवश्य करें। गमलो में पानी भरा न रखें एवं नाली गड्ढों में जहां पानी जमा रहता है, उसमें जला हुआ ऑयल या मिट्टी का तेल डालें एवं शाम के समय नीम की पत्ती का धुआं करें, मच्छरदानी का उपयोग करें एवं सोते समय पूरे बाहों के कपड़े पहनें। इन उपायों को अपनाने पर मच्छर जनित बीमारी मलेरिया, डेंगू एवं चिकिनगुनिया से बचा जा सकता है।