top header advertisement
Home - उज्जैन << 18 से 21 वर्ष आयु के युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं

18 से 21 वर्ष आयु के युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं


 

उज्जैन । जिले में युवा मतदाताओं विशेषकर 18-21 वर्ष आयु समूह के पात्र छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री संकेत भोंडवे  ने बताया है कि ऐसे मतदाता जो 1 जनवरी 2017 को या पहले 18 साल के हो चुके हैं, वे मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। ऐसे व्यक्ति को मतदान क्षेत्र का साधारण निवासी होना चाहिए। इससे संबंधित फार्म निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) के पास उपलब्ध है। अगर मतदाता का वोटर कार्ड पुराना है और उसमें ब्लैक-व्हाइट फोटो है, तो बी.एल.ओ. को रंगीन फोटो देकर फार्म 8 भरकर नया रंगीन मतदाता परिचय-पत्र प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए 25 रूपये का शुल्क अदा करना होगा। संबंधित फार्म भरकर एवं फोटो, पता और आयु के प्रमाण-पत्र के साथ बी.एल.ओ., निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या मतदाता सहायता केन्द्रों पर प्रस्तुत किया जा सकता है। यदि निर्वाचक नामावली की प्रविष्टियों में कोई संशोधन या सुधार कराया जाना हो, तो फार्म 8 भरना होगा।

Leave a reply