उज्जैन शहर में सड़क सुरक्षा, बेहतर यातायात के दृष्टिगत
उज्जैन । उज्जैन शहर में सड़क सुरक्षा तथा बेहतर यातायात प्रबंधन के मद्देनजर सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में लिये गये निर्णयों पर सुनियोजित तरीके से अमल किया जा रहा है। इसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर पेड पार्किंग निर्माण, ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ, चौराहों पर ट्रैफिक लाइट, एकांगी मार्ग, नो एंट्री मार्ग, गति अवरोधक व यातायात संकेतक लगाये जाने की कार्यवाही सम्बन्धित विभागों द्वारा समन्वय के साथ की जा रही है। इसके अलावा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी अन्य कार्य भी परिवहन एवं पुलिस यातायात विभागों द्वारा किये जा रहे हैं।
शहर में आम नागरिकों द्वारा अस्त-व्यस्त तरीकों से पार्किंग समस्या को दूर करने हेतु प्रमुख स्थानों पर पेड पार्किंग बनाये जाने का कार्य प्रचलन में है। इसके तहत बैंक ऑफ इण्डिया छत्रीचौक, सती गेट से खड़े हनुमान मन्दिर के बीच के रासते का स्थान, यूको बैंक ग्राण्ड होटल, वी मार्ट शहीदपार्क, घासमंडी चौराहा स्थित कोचिंग क्लास, अवन्तिका प्लाजा, सनशाइन टॉवर, स्टेट बैंक बीकानेर एण्ड जयपुर फ्रीगंज, फूडझोन देवास रोड, ट्रेजर बाजार के सामने के स्थल चिन्हांकित करते हुए पार्किंग साइन बोर्ड लगाये जाकर व्यवस्थित एवं पेड पार्किंग प्रारम्भ करने की कार्यवाही की जा रही है।
शहर में ऑटो रिक्शा के प्रीपेड बूथ प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में नगर पालिक निगम द्वारा शहर के मुख्य स्थानों नानाखेड़ा, देवासगेट, मुख्य रेलवे स्टेशन, माल गोदाम, माधव नगर रेलवे स्टेशन, महाकाल, छत्रीचौक पर प्रीपेड बूथ स्थापित करने के लिये कार्यवाही प्रचलन में है। एजेन्सी का चयन होने के बाद इन स्थानों पर प्रीपेड बूथ तैयार किये जायेंगे। इसी तरह यातायात पुलिस द्वारा पूर्व से दो प्रीपेड बूथ रेलवे स्टेशन एवं महाकाल मन्दिर से संचालित किये जा रहे हैं। नानाखेड़ा बसस्टेण्उ पर निकट भविष्य में प्रीपेड बूथ प्रारम्भ कर दिया जायेगा। अन्य स्थानों जैसे- माल गोदाम, माधव नगर रेलवे स्टेशन, छत्रीचौक पर प्रीपेड व्यवस्था को शुरू करने के लिये प्रयास जारी हैं। परिवहन विभाग द्वारा ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ हेतु पूर्व में नियत किये गये स्थानों जैसे- नानाखेड़ा स्टेण्ड, देवासगेट, मुख्य रेलवे स्टेशन, माल गोदाम, माधव नगर रेलवे स्टेशन, महाकाल एवं छत्रीचौक के लिये किराया सूची तैयार करके यातायात पुलिस को कार्यवाही हेतु उपलब्ध करा दी गई है।
शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाये जाने के सम्बन्ध में यातायात पुलिस द्वारा परीक्षण कराया जाकर नगर निगम तथा सड़क विकास निगम के माध्यम से यातायात संकेतक लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शहर में एकांगी मार्ग के सम्बन्ध में सभी मुख्य मार्गों से जुड़े छोटे मार्गों का परीक्षण किया जायेगा। यातायात पुलिस द्वारा शहर में परीक्षण कराया जायेगा कि शहर में जिन-जिन स्थानों पर गति अवरोधक बनाये गये हैं वे इण्डियन रोड काँग्रेस के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार हैं अथवा नहीं। अगर मापदण्डों के अनुरूप नहीं पाये जाते हैं तो सम्बन्धित विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही कर गति अवरोधकों को हटाया जायेगा। शहर में सीएनजी एवं डीजल मैजिक वाहनों के स्टापेज तथा सीमा निर्धारण के सम्बन्ध में लिये गये निर्णय अनुसार ग्रामीण अंचल मैजिक वाहनों के स्टापेज तय कर लिये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होने वाली मैजिक वाहनों द्वारा तय स्टापेज का उल्लंघन कर शहरी क्षेत्र में प्रवेश किया जाता है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
सड़कों पर अतिक्रमण रोकने के लिये नगर निगम, यातायात पुलिस तथा राजस्व विभागों के संयुक्त अतिक्रमण विरोधी स्कॉड का गठन किया जाकर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी तथा अतिक्रमण से मुक्त कराये गये स्थानों पर पुन: अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा। दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट पहनने के सम्बन्ध में यह निर्णय लिया गया है कि दोपहिया वाहनों के विक्रय के समय ही वाहन खरीददारों को हेलमेट उपलब्ध करा दिये जायें। इस सम्बन्ध में सभी वाहन डीलरों को पत्र लिखकर सूचित किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधन को सूचित कराया जा रहा है कि उनकी संस्था के विद्यार्थी बगैर लायसेंस व हेलमेट के संस्था में नहीं आयें।
शहर को जोड़ने वाले मार्गों पर दुर्घटना के अंदेशों के मद्देनजर संकेतक, माइलस्टोन, रेडियम प्लेट, बीप लाइट, स्पीड लाइट के सम्बन्ध में कार्यवाही की गई है। इन्दौर-उज्जैन फोरलेन, उज्जैन सिंहस्थ बायपास, देवास-उज्जैन, बड़नगर-बदनावर मार्ग, उज्जैन-जावरा एवं उज्जैन-मक्सी मार्ग के ऊपर साइन बोर्ड, रोड मार्किंग, झाड़ियों की कटाई आदि कार्य किया जा रहा है। सिंहस्थ बायपास, उज्जैन-मक्सी, देवास-उज्जैन, उज्जैन-बड़नगर, उज्जैन झालावाड़, उज्जैन-जावरा मार्गों पर रोड मार्किंग व संकेतक लगा दिये गये हैं। इन्दौर-उज्जैन रोड पर कार्य प्रगतिरत है। लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाये गये संकेतक बोर्डों को व्यवस्थित कर दिया गया है। मार्गों के आसपास की झाड़ियों को साफ कराया गया है। जिन मार्गों पर माइलस्टोन नहीं लगे हैं, वहां माइलस्टोन लगाने का कार्य प्रगति पर है।