श्री अवंति पाश्र्वनाथ की प्रतिष्ठा में जुटेगा सकल जैन समाज
उज्जैन @ प्रसिध्द जैन तीर्थ श्री अवंति पाश्र्वनाथ के प्रतिष्ठा समारोह में देशभर का जैन समाज जुटेगा। सभी गच्छ, समुदाय के गच्छाधिपति सहित साधु साध्वीजी को भी आमंत्रित किया जाएगा। साध्वीश्री डाॅ. विद्युतप्रभाश्रीजी के सानिध्य में हुई बैठक में समारोह का चेयरमेन मंत्री पारस जैन को बनाया गया है। समारोह की तैयारियों को लेकर श्री अवंति पाश्र्वनाथ मारवाड़ी समाज ट्रस्ट ने रविवार दोपहर श्री शांतिनाथ उपाश्रय छोटा सराफा में स्थानीय समस्त गच्छ, पंथ, समुदाय से जुड़े समाजजनों की बैठक बुलाई थी। समाजजनों ने आवास, आमंत्रण सहित समारोह की व्यवस्थाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। निर्णय लिया गया कि प्रतिष्ठा मुहूर्त लेने के लिए उज्जैन का सकल जैन श्रीसंघ बीकानेर में विराजित आचार्यश्री मणिप्रभसागरजी के पास जाएगा। उसके पूर्व पाश्र्व कल्याण मंदिर स्त्रोत महापूजन का दो दिवसीय आयोजन तीर्थ में रखा है। उर्जा मंत्री पारस जैन, ललित श्रीमाल, प्रताप मेहता, श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष महेन्द्र सिरोलिया, ट्रस्टी गौतमचंद धींग, बड़ा उपाश्रय ट्रस्ट अध्यक्ष विमल पगारिया, श्री त्रिस्तुतिक श्रीसंघ अध्यक्ष राजबहादुर मेहता, श्री भैरवगढ़ तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष अभय मेहता, श्री वासुपूज्य मंदिर ट्रस्ट के नरेन्द्र भटेवरा, राजेन्द्र बांठिया, संजय जैन मोटर्स, प्रतापचंद बांठिया, जयंतीलाल फाफरिया सहित अनेक समाजजनों ने संबोधित किया। बैठक में करीब 300 समाजजन उपस्थित हुए। संचालन तीर्थ जीर्णोध्दार समिति अध्यक्ष पुखराज चैपड़ा ने किया एवं आभार सचिव चंद्रशेखर डागा ने माना।