संत को मानते हो तो वृक्षों को भी माने- अवधेशपुरी महाराज
उज्जैन @ अखाड़ा परिषद महामंत्री परमहंस डॉ. अवधेश पुरी महाराज के सानिध्य में रविवार को अवधेशधाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। गुरूपूजन करने पहुंचे सभी भक्तों को अवधेशपुरी महाराज ने संकल्प दिलाया कि अगर संतों को मानते हैं तो वृक्षों को भी माने। सभी कम से कम एक वृक्ष लगाए और उसका पालन पोषण करें।
ठा. कान्हासिंह राठौर के अनुसार मक्सी रोड़ स्थित केशरबाग काॅलोनी के पास अवधेश धाम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। निगम सभापति सोनू गेहलोत, सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, मोहन गुप्त, शुभम गुरू, शिवसिंह कुशवाह, भगवान शर्मा, दबंगहिंदू सेना, विहिप, गोस्वामी समाज के पदाधिकारी, संत सत्कार समिति आदि अनेक संगठन के पदाधिकारियों ने गुरूपाद पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर एसपी मनोहरसिंह वर्मा का उज्जैन से स्थानांतरण होने पर शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।