top header advertisement
Home - उज्जैन << एक्यूप्रेशर से किया बीमारियों का उपचार

एक्यूप्रेशर से किया बीमारियों का उपचार


उज्जैन @ मनोमय जनकल्याण समिति के तत्वावधान में एक्यूप्रेशर बेसिक ज्ञान का शिविर स्नेहनगर में आयोजित किया गया। जिसमें एक्यूप्रेसर प्रशिक्षक रज्जन पटेल ने प्रशिक्षण में एक्यूप्रेसर से सरदर्द, कमर, गर्दन दर्द, पाचन समस्याओं, सर्दी खांसी व मानसिक रोगों के बेसिक उपचार बिंदुओं की जानकारी प्रदान कर एक्यूप्रेशर से उपचार किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, विशेष अतिथि पत्रकार कमलसिंह राही तथा समाजसेवी दीपेश वाधवानी थे। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुकीर्ति व्यास ने की। कार्यक्रम में एक्यूप्रेशर प्रशिक्षक व उपचारक रज्जन पटेल दमोह का स्वागत आयोजकों ने किया। कार्यक्रम में देवेंद्र व्यास, दिव्या, दीपा, मीनाक्षी, कशिश, साधना बालडे, सुनीता शर्मा, अंजली, अनीता, राखी श्रीवास, हरिनारायण दास सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। संचालन मीनाक्षी पाठक ने किया और आभार सुनयना भावसार ने माना। 

Leave a reply