प्रभु प्रेमी संघ ने किया ऋषिवर किरीट भाईजी का सम्मान
उज्जैन @ प्रभु प्रेमी संघ द्वारा संत ऋषिवर किरीट भाईजी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अजय पाण्डे, गोपाल भावसार, गणेश राय, संजय श्रीवास्तव, हेमा केसरिया, अर्चना पांडे, रजनीश तिवारी, धमेंद्र सोलंकी ,सोनू यादव, रावल आदि उपस्थित थे।