वादा निभाओ रैली निकालकर मुख्यमंत्री को याद दिलाई उनके द्वारा की घोषणाएं
उज्जैन @ म.प्र. अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स द्वारा रविवार को वादा निभाओ रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। टाॅवर चैक पर डाॅ. भीमराव अंबेडकरजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात दो पहिया वाहनों पर सवार होकर निकले कर्मचारी संघ सदस्यों ने कोठी पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री द्वारा 13 दिसंबर 2015 तथा 12 जून 2016 सहित अन्य समय में की गई घोषणाओं को पूरा करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष आरएस परमार के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षणिक उत्थान एवं विकास के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग हेतु कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं की गई हैं लेकिन उनका संबंधित विभाग द्वारा पालन नहीं किया जा रहा। जिससे अनुसूचित जाति, जनजाति का समाज आक्रोशित है। 12 जून 2016 को संघ के प्रांतीय महासम्मेलन में मुख्यमंत्री ने आरक्षण हर हाल में जारी रहेगा, प्रमोशन में भी हर हाल में जारी रहेगा, नियमों में जो बदलाव किया है उसे हर हाल में बदला जाएगा, कक्षा पहली से पीजी तक एससी एवं एसटी के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी सहित करीब 12 घोषणाएं की थी। वहीं 13 दिसंबर 2015 को संघ के प्रांतीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने सभी रिक्त बेकलाॅग पदों की पूर्ति तीन माह की समयावधि में की जाने, अजा जजा अधिकारी व कर्मचारियों की पदोन्नति में रोस्टर प्रक्रिया का कड़ाई से पालन कर सभी विभागों को तीन माह की समयावधि में डीपीसी पदोन्नति किये जाने के आदेश जारी करने सहित 11 घोषणाएं की थी लेकिन इन घोषणाओं का पालन आज दिनाक तक नहीं हुआ। घोषणाओं की पूर्ति नहीं होने से अजा जजा वर्ग के समाज में शासन के प्रति असंतोष उत्पन्न हो रहा है। जिलाध्यक्ष डाॅ. आर.एल. परमार के साथ कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल पंवार, जिला सचिव किशोरीलाल सूर्यवंशी, जिला सचिव दरयावसिंह पूर्व जिलाध्यक्ष अनोखीलाल भारती, पूर्व संभागीय अध्यक्ष दीपचंद जाटव सहित जिले के सभी तहसील व ब्लाॅक एवं विभाग के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।