भारतीय सिंधी सभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 29 जुलाई को
उज्जैन @ 29 जुलाई को केजीसी गार्डन इंदौर रोड़ पर होने वाले भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर भारतीय सिंधु सभा व सिंधु जागृति समाज की सामूहिक बैठक रविवार को सिंधी काॅलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर सिंधी काॅलोनी में शिवा कोटवानी व पुष्पा कोटवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
दीपक राजवानी के अनुसार राष्ट्रीय अधिवेशन में देश व प्रदेश से सैकड़ों महिलाओं की आने की स्वीकृति हो चुकी है। अधिवेशन में महिलाओं के सशक्तिकरण, उन्हें जागरूक करने, राष्ट्रीय योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी, समाज में महिलाओं का योगदान, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने जैसे विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही समाज में महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत से भी ज्यादा लाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक पुष्पा कोटवानी ने बताया कि सिंधी समाज विश्व के हर देश, प्रदेश, जिले, शहर, गांव, कस्बे, मोहल्लों में बसा हुआ है। वह हर देश में अपनी भाषा व संस्कृति को जीवित रखे हुए है। सिर्फ जरूरत है उनको अपनापन दिखाने की व समाज व देश के अन्य समाज के साथ अपनी एकता दिखाने की। बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज भाटिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष पुष्पा कोटवानी, मोना चावला, नीलम माखीजानी, पार्षद रिंकू बेलानी, स्वाती गजरानी, करीना कोटवानी, वर्षा दादवानी, हीरा खत्री, रमेश सामदानी, दौलत खेमचंदानी, दीपक राजवानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।