क्रिकेट कोचिंग की टीम जाएगी न्यूजीलैंड
उज्जैन @ जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट कोचिंग सेंटर की टीम न्यूजीलैंड जाएगी। सेंटर इस वर्ष अपने 30 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। न्यूजीलैंड जाने वाली टीम का कप्तान रजत सिक्का को बनाया गया है। टीम 15 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड में तीन टेस्ट, तीन वन डे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। टीम में अन्य सदस्य भव्य माहेश्वरी, धर्मपालसिंह, तन्मय शर्मा, जयेश निमजे, आयुष शर्मा, मदन दुग्गड़, राहुल मंडलोई, आशु, प्रतीक, भूपेंद्र शामिल हैं।