शास्त्रीय नाट्य समारोह 17 से 22 जुलाई तक
उज्जैन @ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नईदिल्ली द्वारा कालिदास अकादमी, संस्कृति विभाग के सहयोग से उज्जैन व इंदौर में 17 से 23 जुलाई तक शास्त्रीय नाट्य समारोह आयोजित किया जाएगा। अकादमी के निदेशक आनंद सिन्हा के अनुसार रवींद्र भवन इंदौर में 17 से 22 जुलाई आैर अकादमी के संकुल हॉल में 18 से 23 जुलाई तक इन नाटकों का मंचन होगा। शाम 7 बजे से प्रस्तुतियां होंगी। अकादमी में 18 जुलाई को वामन केंद्रे के निर्देशन में रंगपीठ मुंबई द्वारा मोहे पिया नाटक, 19 को संस्कृत नाटक शाकुंतलम् आैर 20 जुलाई को मालविकाग्निमित्रम् की संस्कृत में प्रस्तुति दी जाएगी।