top header advertisement
Home - उज्जैन << कटे हाथ की नसों को जोड़कर बचाया युवक का हाथ

कटे हाथ की नसों को जोड़कर बचाया युवक का हाथ


उज्जैन @ कांच से हाथ कट जाने और काफी मात्रा में खून बह जाने से हाथ कटने की उम्मीद खो चुके युवक के हाथ को न सिर्फ कटने से बचाया जा सका वहीं अब उसका हाथ पहले की तरह ही काम कर रहा है। इंदौर, मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े अस्पतालों में होने वाले इलाज की सुविधा उज्जैन में भी मिली और युवक का जीवन बिगड़ने से बच गया। तेजसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी देवास का कांच गिरने से हाथ कट गया था तथा काफी ज्यादा खून बह गया था। मरीज के परिजनों ने उसे तुरंत गुरूनानक अस्पताल में डाॅ. उमेश जेठवानी को दिखाया। बहुत ज्यादा रक्तस्त्राव होने से मरीज का ब्लड प्रेशर 70/40एमएमजी था। मरीज का तुरंत इमरजेंसी में आॅपरेशन किया गया। माइक्रोव्स्कुलर रिकन्सट्रक्शन पध्दति से मरीज के हाथ की सभी कटी हुई नसों को जोड़ा गया तथा हाथ को कटने से बचाया जा सका। अब मरीज का हाथ सामान्य व्यक्तियों की तरह काम कर रहा है। डाॅ. जेठवानी के अनुसार इस प्रकार से कटी हुई नसों को कटने के 6 घंटे के भीतर ही आॅपरेशन कर जोड़ा जा सकता है। आॅपरेशन के अभाव में मरी के हाथ को गेंग्रीन हो जाता है तथा काटना पड़ता है। पहले इस प्रकार की माइक्रोव्स्कुलर रिक्रंसट्रक्शन पध्दति के लिए मरीजों को बड़े शहरों में जाना पड़ता था जिसमें काफी कीमती समय बर्बाद हो जाता था और अंगों के बचने की संभावना कम रहती थी। परंतु अब यह जटिल आॅपरेशन उज्जैन में भी संभव है। 

Leave a reply