ऋषिवर किरीट भाईजी के सानिध्य में मना गुरूपूर्णिमा महोत्सव
उज्जैन। संत ऋषिवर किरीट भाईजी के सानिध्य में शनिवार सुबह 10.30 बजे अरविंद नगर स्थित श्री महाकाल परिसर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। संयोजक हरिसिंह यादव के अनुसार महोत्सव का शुभारंभ उर्जा मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल, निगम सभापति सोनू गेहलोत, भाजपा नेता प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके साथ ही संत किरीट भाईजी का शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा गुरूपूजन किया गया। तत्पश्चात किरीट भाईजी के प्रवचनों का लाभ उपस्थित जनसमुदाय ने लिया। आयोजन में तुलसी परिवार ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर श्री महाकाल सुमिरन परिषद अध्यक्ष विनयकुमार ओझा, संयोजक अजीत मंगलम, हरिसिंह यादव, रवि राय, दिनेश यादव, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, मनोज त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।