अवधेशधाम में आज गुरूपूर्णिमा महोत्सव
उज्जैन @ अखाड़ा परिषद महामंत्री परमहंस डॉ. अवधेश पुरी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन आज रविवार को प्रातः 10 बजे से मक्सी रोड़ स्थित केशरबाग काॅलोनी के पास अवधेश धाम में रखा गया है। ठा. कान्हासिंह राठौर सहित गुरूभक्तों ने सभी गुरु भक्तों से इस कार्यक्रम में सहपरिवार व मित्रगण सहित पधारकर गुरूपाद पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।