व्यापारियों के लिए जीएसटी पर कार्यशाला आज
उज्जैन @ वाणिज्यिक विभाग द्वारा सामाजिक संसद दिगंबर जैन समाज के सहयोग से जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन आज रविवार दोपहर 3 से 5 बजे तक क्षीरसागर स्थित राजेन्द्र जैन सभागृह में किया जाएगा। सामाजिक संसद सचिव सचिन कासलीवाल के अनुासर इस अवसर पर सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त सोनाली जैन, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी तरणसिंह, विजय पांडे, चार्टड अकाउंटेंट संदीप गुप्ता व्यापार संबंधी जीएसटी पर उद्बोधन देंगे। सामाजिक संसद सचिव अशोक जैन चायवाले, संयोजक सुरेश जैन, महामंत्री सुनील जैन ट्रांसपोर्ट ने अधिक से अधिक संख्या में व्यापारियों से इस कार्यशाला में शामिल होकर जीएसटी की जानकारी लेने की अपील की है।