मौलाना मौज पर चादर पेश कर मांगी अच्छी बारिश की दुआ
उज्जैन। मानसून की गहरी खेंच के बाद दुआओं का दौर चला और 13 जुलाई को वर्षा ने उज्जैन में दस्तक दी जिससे हर किसी का चेहरा खिल उठा। खुशी का इजहार करते हुए बारिश जारी रहे इसी कामना के साथ लबे क्षिप्रा पर स्थित मौलाना मौज पर चादर पेश की गई।
मशान एज्युकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान ने बताया कि इस अवसर पर पार्षद मुजफ्फर हुसैन, भय्यू भाई, रिजवान एहमद, डाॅ. शकील अंसारी, वहीद भाई, जमीन बाबा, हफीज कुरैशी, फारूक कुरैशी, लक्की कुरैशी आदि मौजूद थे।