राज्यसभा सदस्य श्री प्रभात झा ने भगवान महाकाल के दर्षन किये
उज्जैन । राज्यसभा सदस्य श्री प्रभात झा ने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेष्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्षन कर पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के दौरान उज्जैन दक्षिण विधानसभा के विधायक डाॅ. मोहन यादव भी उपस्थित थे। पूजा-अर्चना पं. सत्यनारायण जोषी आदि ने संपन्न करवाई। श्री झा ने भगवान महाकाल से प्रार्थना की देष एवं प्रदेष की जनता खुषहाल रहे, सुख-समृद्धि बनी रहे। श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रषासक श्री एस.एस. रावत ने श्री झा का दुपट्टा एवं महाकाल का प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान श्री इकबाल सिंह गाॅधी तथा अन्य जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।