विवि ने किए एमए के छह परीक्षा परिणाम घोषित
Ujjain @ विक्रम विवि ने एमए पाठ्यक्रम के छह परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। इसमें एमए इकॉनॉमिक्स (रेगुलर) द्वितीय सेमेस्टर, एमए इकॉनॉमिक्स (प्राइवेट) द्वितीय सेमेस्टर, एमए फिलोसॉफी (रेगुलर) द्वितीय सेमेस्टर, एमए फिकॉलॉजी (प्राइवेट) द्वितीय सेमेस्टर, एमए लोक प्रशासन द्वितीय सेेमेस्टर आैर एमए वैदिक (रेगुलर) चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम शामिल हैं।