top header advertisement
Home - उज्जैन << सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जन-सुरक्षा तथा बेहतर यातायात के लिये कई निर्णय लिये गये

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जन-सुरक्षा तथा बेहतर यातायात के लिये कई निर्णय लिये गये


 

उज्जैन । जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में सम्पन्न हुई। उज्जैन शहर में सुनियोजित यातायात प्रबंधन, जन-सुरक्षा के सम्बन्ध में कई निर्णय इस बैठक में लिये गये। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री इकबालसिंह गांधी, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, एसपी श्री एमएस वर्मा, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, जिला परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया तथा समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

शहर में विभिन्न स्थानों पर पेड पार्किंग बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक में बताया गया कि बैंक, कोचिंग संस्थानों, शॉपिंग काम्पलेक्स आदि स्थानों पर आम नागरिक अपने वाहन अस्त-व्यस्त तरीके से पार्किंग करते हैं, इसके निराकरण के लिये बैंक ऑफ इण्डिया छत्रीचौक, सतीगेट से खड़े हनुमान मन्दिर के बीच के रास्ते का स्थान, वी मार्ट शहीद पार्क, घासमंडी चौराहा कोचिंग क्लास, अवन्तिका प्लाजा, सनशाइन टॉवर, फ्रीगंज, फूड झोन देवास रोड आदि स्थानों के सामने पार्किंग हेतु मार्किंग करते हुए पार्किंग साईन बोर्ड लगाये जाकर पेड पार्किंग करने की कार्यवाही प्रचलित है। नानाखेड़ा, देवासगेट, रेलवे स्टेशन, महाकाल, छत्रीचौक पर प्रीपेड बूथ स्थापित करने के लिये नगर निगम द्वारा बीओटी आधारित निविदा प्रपत्र तैयार किया गया है, जिसे जारी किया जा रहा है। ऑटो रिक्शा के प्रीपेड बूथ जो पूर्व में नियत किये गये स्थान जैसे- नानाखेड़ा बसस्टेण्ड, देवासगेट, रेलवे स्टेशन, छत्रीचौक आदि के लिये किराया सूची तैयार कर जारी कर दी गई है। सूची यातायात पुलिस को कार्यवाही के लिये प्रेषित कर दी गई है। शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक लाईट लगाने के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने नगर निगम को 15 दिन में कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। एमपीआरडीसी को ग्रामीण क्षेत्र में यह कार्य सात दिन में पूरा करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा इंजीनियरिंग कॉलेज, पांड्याखेड़ी में भी यह कार्य किये जाने के लिये कलेक्टर ने परीक्षण कर प्रस्ताव देने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि नानाखेड़ा बसस्टेण्ड को अन्तर्राज्यीय बसस्टेण्ड आईएसबीटी के रूप में आधुनिक तरीके से विकसित किये जाने के लिये कार्य योजना तैयार करने हेतु कंसल्टेंट के चयन उपरान्त डीपीआर तैयार कर आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित है। इन्दौर-उज्जैन फोरलेन पर त्रिवेणी ब्रिज के पास बनाया गया गतिरोधक सुधारा गया है। उज्जैन-जावरा मार्ग पर नागदा बायपास पर रम्बल स्ट्रीट व मार्ग के अन्य मोड़ों पर आवश्यकता अनुसार संकेत लगाये गये हैं। उज्जैन-बड़नगर-बदनावर व उज्जैन-देवास मार्ग पर भी संकेतक लगाये गये हैं। उज्जैन में विकसित नवीन कॉलोनियों को लोक परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये ई-रिक्शा संचालन की कार्यवाही प्रचलित है। कलेक्टर ने घिनौदा-उन्हेल-उज्जैन रोड पर यातायात संकेतकों, सुरक्षा सिग्नलों को लगाये जाने की कार्यवाही 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

विधायक डॉ.मोहन यादव ने इन्दौर-उज्जैन रोड पर टोल कंपनी द्वारा नियमों का पालन नहीं करने का मुद्दा उठाया। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में अर्द्धशासकीय पत्र लिखने के निर्देश एडीएम को दिये। बैठक में सदस्यों ने मैजिक वाहनों पर उनके निर्धारित मार्ग तथा किराया सूची लगाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने टोल कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि सर्विस लेन दुरूस्ती तथा अन्य विसंगतियों को निर्धारित समय-सीमा में दूर किया जाये, अन्यथा दुर्घटना होने पर एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। विधायक डॉ.मोहन यादव ने मुद्दा उठाया कि बस मालिकों द्वारा ज्यादा परमिट लेकर कम बसें चलाई जा रही हैं। अपने लाभ के लिये बस ऑपरेटर्स द्वारा ऐसा किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को इस सम्बन्ध में सख्ती से चेकिंग के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बसों में आपात खिड़कियों की अनिवार्यता पर जोर देते हुए एसडीएम को चैकिंग के निर्देश दिये। इसके अलावा वर्षा के दौरान पुल-पुलियाओं पर बहते पानी की स्थिति में बस या अन्य वाहन नहीं निकाले जायें, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अन्तर्राज्यीय बसों तथा वीडियोकोच बसों के शहर में स्थान निर्धारित करने पर भी बैठक में चर्चा की गई। कलेक्टर ने टोल संचालकों को निर्देश दिये कि फायर वाहन तथा एम्बुलेंस की निकासी प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये। टोल कर्मचारी की पहचान के लिये ड्रेसकोड निर्धारित किया जाये। बैठक में शहर की यातायात आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये रेलवे डीआरएम रतलाम तथा कोटा के साथ बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया, जिससे रेलवे मार्गों पर आवश्यकता अनुसार अन्य पुलों के निर्माण पर निर्णय लिया जा सके।

बैठक में दोपहिया वाहन चालकों को वाहन विक्रय के समय डीलर द्वारा हेलमेट प्रदान करने व स्कूल कॉलेज प्राचार्यों द्वारा विद्यार्थियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य करने के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा बैठक में शहरी मार्गों पर अतिक्रमण हटाने, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बस, ट्रक, ऑटो, मैजिक यूनियनों के पदाधिकारियों व ऑपरेटरों को शामिल करने के लिये सहमति दी गई। उज्जैन में मैकेनिक नगर तथा ट्रांसपोर्ट नगर का स्थान निर्धारण करने हेतु कलेक्टर द्वारा प्रस्ताव बनाने, जिले के बड़ कस्बों जैसे- नागदा, बड़नगर, खाचरौद में सड़क सुरक्षा के प्रस्ताव सम्बन्धित एसडीएम से लिये जाने पर भी सहमति दी गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार तथा श्री इकबालसिंह गांधी द्वारा भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात सुधार के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।

Leave a reply