पीएचडी आैर एमफिल कोर्स की 28 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा
उज्जैन @ विक्रम विवि ने पीएचडी कोर्स वर्क आैर एमफिल कोर्स वर्क परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। कोर्स वर्क की परीक्षाएं 28 जुलाई से शुरू होंगी। अलग-अलग विषयों के आधार पर 28 जुलाई एवं 31 जुलाई को प्रथम आैर द्वितीय पेपर होंगे। दोपहर 2 से शाम 5 बजे की शिफ्ट में यह परीक्षा होगी।