घट्टिया एवं पानबिहार मंडी की समस्त प्याज नीलाम
उज्जैन। उज्जैन मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए प्याज की नीलामी शुक्रवार को घट्टिया मंडी में शासन द्वारा व्यापारियों को की गई। जिसमें ज्योतिष शर्मा (धम्मानी देवास) वालों ने मोहित ट्रेडिंग कंपनी के नाम से 1200 टन प्याज 205 रूपये प्रति क्विंटल भाव से घट्टिया में स्थित हीरामणि वेयर हाउस, धर्मशाला मंडी एवं पानबिहार मंडी का समस्त प्याज खरीदा।
मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला के अनुसार उक्त नीलामी में व्यापारीगण अखलाक हुसैन, इकरार हुसैन, दिनेश सोडंग, अंजनी ट्रेडिंग कंपनी, नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक दिलीप सक्सेना, प्रबंधक ओमपाल सिंह, मार्फेड से श्री राकेश हेडऊ, मार्केटिंग मेनेजर निपानिया गोयल से लक्ष्मण सिंह पंवार, खाद्य विभाग से सिंगी, उद्यानिकी विभाग से सुभाष श्रीवास्तव, प्रबंधक गजराज सिंह पंवार, मंडी समिति से प्रभारी सचिव महेश शर्मा एवं प्रवीण चैहान उपस्थित रहे।