मातृछाया में बच्चों को खिलौने वितरित
उज्जैन। वाल्मीकि समिति द्वारा विधायक अनिल फिरोजिया का जन्मदिन मातृछाया में वहां रहने वाले बच्चों के बीच मनाया तथा इन बच्चों को खिलौने वितरित किये।
समिति के विजय खरे के अनुसार इस अवसर पर राजा कालरा, ओम मेघवंशी, संदीप संगत, अनुराग, सन्नी सरदार, ऋषि अरोरा, नासिर खान, सूरज संगत, भूरा यादव आदि उपस्थित थे।