ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने की स्मार्ट बिजली एप की सराहना
गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाई के साथ समय पर मीटर हो रीडिंग
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बालाघाट में बिजली सप्लाई एवं उपभोक्ता सेवा से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विकसित किए गए मोबाइल स्मार्ट बिजली एप की सराहना करते हुए कहा कि सतत गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाई के साथ समय पर मीटर रीडिंग और बिजली बिल का मिलना सुनिश्चित किया जाए। श्री जैन ने लगातार मिल रहे कृषि कर्मण अवार्ड में बिजली की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रख कर बालाघाट में शीघ्र नया सर्किल कार्यालय प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
श्री पारस जैन ने निर्देश दिए कि जन प्रतिनिधियों द्वारा उपभोक्ताओं के हित में दिए गए सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाये। ऊर्जा मंत्री ने बालाघाट में फीडर सेपरेशन, मुख्यमंत्री कृषि पम्प योजना, अति उच्च दाब सब स्टेशन की स्थिति, समय-सीमा में ट्रांसफार्मर बदलने, बिजली पंचायत के पश्चात् शेष शिकायतों के समय-सीमा में निराकरण करने जैसे मुद्दों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।