विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा में एक साल की वृद्धि
उज्जैन । राज्य शासन ने अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं नि:शक्तजन के बैकलॉग के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये चलाये जा रहे विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा में एक साल की वृद्धि की है। यह वृद्धि एक जुलाई, 2017 से 30 जून, 2018 तक की गयी है।
साथ ही सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि आरक्षित रिक्त पद की पूर्ति की कार्यवाही नियत समयावधि में करना सुनिश्चित करें। पहले सामान्य प्रशासन विभाग के 21 जुलाई, 2016 के परिपत्र में विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा 30 जून, 2017 तक बढ़ाई थी।