महाकाल मन्दिर में श्रावण महोत्सव के दौरान शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की रसवर्षा होगी
पहले दिन 16 जुलाई को मोहनवीणा जुगलबन्दी होगी
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण महोत्सव मनाया जायेगा। महाकाल मन्दिर में शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की रसवर्षा होगी। श्रावण महोत्सव में नियोजित शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की रसवर्षा से नटराज श्री महाकालेश्वर की आराधना के उपक्रम में सुधिजन, साधक आदि सादर आमंत्रित हैं। श्रावण महोत्सव के पहले दिन महाकाल परिसर/महाकाल प्रवचन हॉल में रविवार 16 जुलाई को शाम 7 बजे पद्मभूषण पं.विश्वमोहन भट्ट एवं पं.सलील भट्ट द्वारा मोहनवीणा जुगलबन्दी होगी। मृदंग वादन पं.विजय रामदास द्वारा किया जायेगा।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 23 जुलाई को शाम 7 बजे शास्त्रीय गायन श्री धनंजय जोशी द्वारा किया जायेगा। इसी दिन सुश्री अंजना झा के द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। रविवार 30 जुलाई को शाम 7 बजे सुश्री टी.लक्ष्मी, तान्या शिवालिका एवं लिप्सा द्वारा नृत्य चर्तुधारा की प्रस्तुति होगी। पं.उमेश भट्ट द्वारा शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया जायेगा। रविवार 6 अगस्त को शाम 7 बजे सुश्री रमा वैद्यनाथन द्वारा भरतनाट्यम प्रस्तुत किया जायेगा। इसी दिन श्री अब्दुल हमीद लतीफ द्वारा वायलीन वादन प्रस्तुत किया जायेगा। रविवार 13 अगस्त को शाम 7 बजे पद्मश्री विजय घाटे एवं समूह द्वारा तालवाद्य कचहरी प्रस्तुत की जायेगी। इसी दिन पद्मश्री देवयानी द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति होगी। रविवार 20 अगस्त को शाम 7 बजे सुश्री कलापिनी कोमकली द्वारा शास्त्रीय गायन और श्री शुभेंद्र राव एवं सस्किया राव द्वारा सितार एवं चेलो का वादन किया जायेगा।