जिले में 228.4 मिमी वर्षा दर्ज
उज्जैन । चालू वर्षा सत्र में जिले में एक जून से लेकर अब तक 228.4 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस अवधि में उज्जैन में 239, घट्टिया में 234, खाचरौद में 298, नागदा में 234, बड़नगर में 231, महिदपुर में 181 तथा तराना में 183 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष इसी अवधि में 384.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
जिले में 14 जुलाई की सुबह 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घंटों में औसत 100.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान खाचरौद में 140, महिदपुर में 130, बड़नगर में 104, उज्जैन में 85, घट्टिया में 77 तथा तराना में 58 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।