top header advertisement
Home - उज्जैन << सोनकर का उज्जैन तबादला, ताम्रकर को सतना भेजा

सोनकर का उज्जैन तबादला, ताम्रकर को सतना भेजा


उज्जैन @ जेल अधीक्षक अलका सोनकर को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ पदस्थ किया है। वे जबलपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक थी। जेल अधीक्षक जीपी ताम्रकर को केंद्रीय जेल सतना भेजा। अलका सोनकर के पति प्रमोद सोनकर एएसपी इंदौर हैं। वे प्रदेश की पहली महिला जेल अधीक्षक है। 2003 बैच की राज्य सिविल सेवा अधिकारी है। उनकी पहली पदस्थापना जिला जेल धार दूसरी हेडक्वार्टर भोपाल, तीसरी शाजापुर जेल, चौथी इंदौर जेल हुई। इसके बाद सेंट्रल जेल नरसिंहपुर और फिर जबलपुर सेंट्रल जेल में दो साल सेवाएं देने के बाद उज्जैन केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में अधीक्षक के रूप में पदस्थ हुई है। 

Leave a reply