इंटरनेशनल स्टेडियम हेतु खेल संगठनों ने की कवायद
उज्जैन @ उज्जैन संभाग स्तर का स्थल है पर एक अदद स्टेडियम उज्जैन में नही है, जबकि उज्जैन में हर खेल में प्रतिभाओं की खान है। वर्षो से कर्णधारो द्वारा स्टेडियम के सपने दिखाए जा रहे है। स्टेडियम निर्माण की दिशा में ठोस कार्यवाही हेतु उज्जैन जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष दिवाकर नातू एवं बेटमिंटन ऐसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वशिष्ठ के नेतृत्व में खेल संगठनों के खेल पदाधिकारियो के प्रतिनधि मंडल ने विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल से भेंट की। प्राधिकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक दुबे ने भी खेल संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर स्टेडियम जमीन निराकरण की दिशा में शीघ्र कार्य किया जा रहा है। प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने कहा खेलों एवं खिलाड़ियों के हित में खेल भावना के साथ कार्य करेंगे। शीघ्र अंतराष्ट्रीय मानक स्तर के स्टेडियम निर्माण के लिये नक्शा एवं उपयुक्त बजट के लिए सांसद एवं जिले के सभी विधायकों, महापौर के साथ केंद्रीय खेल मंत्री से प्रस्ताव भेंट कर पुरजोर प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में प्रेम सिंह यादव (बॉडी बिल्डिंग), शैलेन्द्र व्यास (पॉवर लिफ्टिंग), गोपाल व्यास (कबड्डी), कुतुब फातेमी (तैराकी), संदीप कुलश्रेष्ठ (शतरंज), मनोज तिवारी, यशवंत पटेल (फुटबाल) सम्मिलित थे।