top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल की नगरी में इंद्रदेव मेहरबान, अच्छी बारिश से फसलों को जीवनदान

महाकाल की नगरी में इंद्रदेव मेहरबान, अच्छी बारिश से फसलों को जीवनदान


Ujjain @ गुरुवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा। जिसके बाद रिमझिम बारिश का दौर जारी है। यह सावन की पहली अच्छी बारिश है। इससे शहर में 12 घंटे में 1.68 इंच पानी बरसा। बारिश से शिप्रा का जलस्तर बढ़ गया। रात 12 बजे रामघाट पर चार फीट पानी बढ़ गया। दानीगेट स्थित छोटे पूल से डेढ़ फीट नीचे बह रहा है। जबकि गंभीर के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश नहीं होने से डेम का जलस्तर नहीं बढ़ा। हालाकि इस बारिश ने 46 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोई सोयाबीन की फसल को नया जीवन दे दिया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया। 

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम अब साथ-साथ चल रहे हैं। जिससे दोनों सिस्टम एक-दूसरे को सहयोग करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। जिससे अब पूरे पश्चिमी मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश की स्थितियां बन रही हैं। 

Leave a reply