मौसमी फलों के बीज फेंकने के स्थान पर समितियों में जमा करवायें
जैव-विविधता बोर्ड ने की अपील
उज्जैन । राज्य जैव-विविधता बोर्ड ने प्रदेश के नागरिकों से मौसमी फलों और प्रदेश की जंगली प्रजाति के बीज उपयोग के बाद वन विभाग और जैव-विविधता बोर्ड के कार्यालय में जमा करवाने की अपील की है। बोर्ड ने आम, जामुन, कटहल, चीकू, मुनगा, बेर आदि के और जंगली प्रजाति साल, साज, महुआ, भिलमा, बेल, तेंदू, नीम, लड़िया, पलाश आदि के बीज उपयोग के बाद एकत्रित एवं सुखाकर पास के वन विभाग, राज्य जैव-विविधता बोर्ड, वन-रक्षक, उप वन क्षेत्रपाल, वन क्षेत्रपाल, वन परिक्षेत्र, वन मण्डलाधिकारी कार्यालय या जैव-विविधता प्रबंधन समितियों में जमा करवाने का अनुरोध किया है।