उर्वरकों की पुनरीक्षित दरें निर्धारित
उज्जैन । जी एस टी लागू होने के उपरांत खरीफ 2017 के लिए नीमकोटेड यूरिया एवं डी ए पी की पुनरीक्षित विक्रय दरें लागू की गई है। उर्वरक आई पी एल एवं इफको नीमकोटेड यूरिया की विक्रय दर 295 रूपये प्रतिबोरी 50 कि.ग्रा एवं उर्वरक आई पी एल एवं इफको डी ए पी की विक्रय दर 1076 रूपये प्रतिबोरी 50 कि.ग्रा. निर्धारित की गई है। कृषि विभाग ने कृषकों से अपील की है कि विभाग द्वारा निजी, सहकारी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा ही निर्धारित दरों में टिन नंबर सहित बिल प्राप्त कर ही क्रय किया जाये। बिना उपयुक्त देयक के रासायनिक उर्वरक क्रय विक्रय न करें।